रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया बिजली विभाग का जेई !
मुरादाबाद– प्रदेश के मुरादाबाद मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी स्थित विद्युत उपकेंद्र के अपर अभियंता योगेश कुमार एंटी करप्शन ब्यूरो के बिछाये जाल में उस वक्त फंस गया जब वह 50 हजार की रिश्वत ले रहा था।
योगेश कुमार को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया है। अवर अभियंता योगेश कुमार थाना क्षेत्र के किसान अनुज कुमार से खेत में नलकूप लगवाने के लिए विद्युत कनेक्शन हेतु 50 हजार रिश्वत की मांग कर रहा था। परेशान किसान ने एंटी करप्शन को इस बाबत जानकारी दी। सूचना मिलने पर एंटी करप्शन टीम शुक्रवार की दोपहर करीब 12:00 बजे महमूदपुर माफी पहुंची और किसान अनुज ने ₹50000 की रकम दी तभी एंटी करप्शन टीम ने मौके पर ही अवर अभियंता योगेश कुमार को रिश्वत के 50 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। अवर अभियंता योगेश कुमार को एंटी करप्शन की टीम थाना ले जाकर पूछताछ करने में जुटी है।