महाबोधि मंदिर में मिले 4 जिंदा बम , मची अफरा-तफरी

0 11

पटना– बिहार के गया के महाबोधि मंदिर में उस वक्त प्रशासन के हाथ – पाँव फूल गए ; जब उन्हें मंदिर परिसर में चार जिंदा बम मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। देर रात मंदिर में जिंदा बम मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस को दी गई वैसे ही बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने बम को अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस और बम निरोधक दस्ता बम की जांच करने में लगी हुई है कि आखिरकार कितनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद मंदिर में बम कहां से आए। आपको बताते चलें कि बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर की सुरक्षा साल 2017 से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा (CISF) के जिम्मे सौंपा गया है।

Related News
1 of 1,062

दरअसल शुक्रवार देर रत पुलिस को सूचना मिली थी कि महाबोधि मंदिर परिषद के गेट संख्या 4 के पास एक संदिग्ध प्लास्टिक बैग लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। इस झोले में एल्युमिनियम के बर्तन में बम पाया गया। जिसके बाद मंदिर की सुरक्षा को अलर्ट करते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाया गया। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के आवाज तिब्बती मंदिर को भारी सुरक्षा घेरे में तब्दील कर दिया है। एसएसबी के बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड द्वारा इसकी जांच करने के बाद बम को फल्गु नदी के पास रख दिया गया। 

बता दें इन दिनों महाबोधि मंदिर में निगमा पूजा, तिब्बती मंदिर में धर्मगुरु का अनुयायियों से मिलना, प्रवचन के कार्यक्रम में विदेशी सैलानी शरीक हो रहे हैं। हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेरे समेत कई हस्तियां मौजूद हैं। गया की एसएसपी गरिमा मलिक ने बोधगया में विस्फोटक मिलने की बात बताते हुए कहा कि विस्फोटक को बोध गया थाने लाया गया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ-साथ बोधगया की सीमा को सील कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब हो कि 7 जुलाई 2013 को बोधगया के महाबोधि मंदिर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे एक के बाद एक 10 धमाकों से पूरा बोध गया सहम उठा था जिसमें तीन भिक्षु गंभीर रूप से घायल हुए थे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...