पूर्व CM अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया मास्क वितरण

0 79

कानपुर–पूर्व मीडिया प्रभारी समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अखिलेश यादव एवं छात्र नेता शुभम यादव के सौजन्य से पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर आज रायबरेली के डलमऊ तहसील परिसर मे कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों,कर्मचारियों,वकीलों एवं ग्रामीणों में 500 मास्क का वितरण एवं लोगों को जागरुक किया गया।

यह भी पढ़ें-नहीं थम रहा IPS अफसरों का तबादला, अब इतने अधिकारियों का ट्रांसफर, ये रही लिस्ट…

Related News
1 of 1,013

इस अवसर पर प्रमुख रुप से समी यादव जी,मोहम्मद अली जी, मोहम्मद आसिफ जी, मोहम्मद शहजादे जी आदि समाजवादी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस भाजपा सरकार में किसान लूट रहा है,मजदूर भूखो मर रहा है। प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है,बलात्कार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। बेरोजगारी सुरसा कि तरह आकार बढ़ाती जा रही है। नौकरी के नाम पर युवाओं को धोखा दिया जा रहा है, छात्र वर्ग कुंठित है। बुनकर,दस्तकार,छोटा व्यापारी एवं किसान आत्महत्या करने को विवश है।

इन परिस्थितियों में समस्त लोगों से समस्त लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि इस सरकार अछम्य गलतियों तथा जैन विरोधी नीतियों को जन-जन के बीच जाकर पर्दाफास करें। पीड़ित दुखी और असहाय लोगों की यथासंभव मदद करें और 2022 में प्रदेश की खुशहाली एवं तरक्की के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...