उपखनिजों के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु उठाये गये कड़े कदम

0 29

लखनऊ–सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उ0प्र0 शासन डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि उपखनिजों के अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रदेश में उपखनिजों का परिवहन करने वाले पंजीकृत वाहनों पर आर0एफ0आई0डी0 (यू0एच0एफ0) टैग लगाये जाने की व्यवस्था लागू की गयी है।

यह भी पढ़ें-जूस पीकर 9 लोग हुए कोरोना संक्रमित, पूरे शहर में फैली दहशत

टैग का क्रय www.minetags.in पोर्टल के माध्यम से आॅनलाईन भुगतान कर किया जा सकता है। आर0एफ0आई0डी0 टैग से सम्बन्धित समस्त जानकारी पोर्टल पर दिये गये हेल्प डेस्क नं0 1800191126 से प्राप्त की जा सकती है। उन्होने बताया वर्तमान में वाहनों के पंजीकरण हेतु विभागीय पोर्टल updgm.in को विकसित किया गया है।

Related News
1 of 450

इस सम्बन्ध में डाॅ0 रोशन जैकब ने समस्त जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह ट्रांस्पोर्टरों/परिवहन करदाताओं को इस व्यवस्था से अवगत कराते हुये यथाशीघ्र कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

पीएम मोदी से जालौन के मजदूरों ने किया संवाद

डाॅ0 जैकब ने बताया कि उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों के पंजीकरण व अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु इंटीग्रेटेड माईनिंग सर्विलांस सिस्टम के अन्तर्गत प्रदेश में उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीकरण भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के पोर्टल mining.up.work121.com की व्यवस्था पूर्व में लागू की गयी थी, लेकिन अब इस पोर्टल के स्थान पर वर्तमान में वाहनों के पंजीकरण हेतु विभागीय पोर्टल updgm.in को विकसित किया गया है। उन्होने बताया कि पोर्टल mining.up.work121.com पर पूर्व में पंजीकृत वाहनों की पूनः पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...