मथुरा मुठभेड़ में बच्चे की मौत, दो दरोगा सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

0 42

मथुरा — मथुरा में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक 8 साल के बच्चे की मौत के मामले में आईजी आगरा ने बड़ी कार्यवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें दो दरोगा और दो सिपाही शामिल हैं.

Related News
1 of 1,456

बता दें कि आईजी आगरा राजा श्रीवास्तव गुरुवार को घटना स्थल पर पहुंचे थे.मामले में प्रथम दृष्टया पुलिस की ही गोली से बच्चे की मौत की पुष्टि की गई है. आईजी ने कहा कि पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.वहीं इस मामले में निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में दो दरोगा सौरभ शर्मा और वीरेंद्र यादव व दो सिपाही उधम और सुभाष शामिल हैं.इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चे मौत पर शोक जताते हुए परिजनों को 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता का ऐलान किया.

गौरतलब है कि मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र अडूकी गांव में लूट के आरोपी की तलाश करने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से 8 वर्षीय माधव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.वहीं गुस्साये लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनो मे अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर थाना हाईवे मे दी है.

(रिपोेर्ट-सुरेश सैनी, मथुरा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...