घायल छात्र से मिलने ट्रामा सेंटर पहुंचे सीएम योगी

0 29

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी नगर में ब्राइट लैंड स्कूल में सीनियर छात्रा द्वारा हमले में घायल छात्र (ऋतिक) का हाल-चाल लेने गुरुवार को सीएम योगी ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां हालचाल लेने के बाद सीएम योगी ने उनके माता-पिता को सांत्वना भी दी और SSP को कार्रवाई के आदेश दिए।

 

Related News
1 of 1,456

वहीं किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के (ट्रामा सेंटर) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से चारों तरफ खलबली मची गई। सीएम ने वहां केजीएमयू के वीसी के साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन को भी छात्र ऋत्रिक की चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह वर्षीय छात्र का हालचाल लेने के बाद मीडिया से कोई बातचीत नही की। सीएम वहां पर करीब आधा घंटा तक रहे। 

उधर सीएम के आदेश में हरकत में पुलिस ने  ब्राइट लैंड स्कूल के दो लोग रचित मानस और रोहन मानस को हिरासत में लिया गया है। दोनों ही निदेशक बताए जा रहे हैं।वहीं एसएसपी ने बताया कि आरोपी छात्रा की उम्र अभी 11 वर्ष है। इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। 

इससे पहले ब्राइटलैंड कॉलेज पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा काटा. मौके पर भारी संख्या में पुलिस और जिला प्रशासन के अफसर पहुंचे हुए हैं. पुलिस आरोपी छात्रा से पूछताछ कर रही है.बता दें कि  सीएम योगी से पहले मंत्री आशुतोष टंडन भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और इलाज की जानकारी ली.मामले में पता चला है कि डीएम ने ब्राइटलैंड स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देष दे दिए हैं. इसके अलावा राजधानी लखनऊ के सभी स्कूलों में सुरक्षा इंतजामों की चेकिंग के भी निर्देश जारी किए गए हैं.

बता दें कि ब्राइट लैंड स्कूल में छात्र पर जानलेवा हमले का मामले में मौका-ए-वारदात से आरोपी छात्रा के बाल बरामद हुए हैं.बताया जा रहा है कि छात्रा ने सब्जी काटने वाले चाकू से छात्र पर हमला किया गया था. छात्र ने छात्रा की फ़ोटो देखकर पहचान की है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...