विधानसभा में जब सांप ने मारी एंट्री , मच गया हड़कंप

0 33

दिल्ली– दिल्ली विधानसभा परिसर में बुधवार को सांप मिलने से लोग हैरान रह गये। दिल्ली विधानसभा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विधानसभा के हाउसकीपिंग स्टाफ ने हाल में एक कक्ष में सांप का बच्चा देखा और तत्काल गैर-सरकारी संगठन वाइल्डलाइफ एसओएस को इस बाबत सूचित किया।

Related News
1 of 1,062

वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की और दिल्ली विधानसभा परिसर से काले सिर वाले सांप के बच्चे को बचाया। सांप के बच्चे को पकड़ने के लिए दो बचावकर्ता मौके पर गए और उसे बचाया। बाद में सांप को उसके नैचुरल हैबिटैट में छोड़ दिया गया। बता दें कि दिल्ली विधानसभा सिविल लाइंस के पास है। यह इलाका रिज एरिया में आता है। इस इलाके में कई प्रजाति के सांप पाये जाते हैं। वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों ने इस सांप की पहचान काले सिर वाले रॉयल स्नेक के रूप में की है। इस सांप को डायडेम स्नेक भी कहते हैं।

एनजीओ की ओर से बताया गया कि यह सांप जहरीला नहीं होता। इस प्रजाति को वाइल्डलाइफ प्रॉटेक्शन एक्ट के तहत संरक्षित किया गया है। आमतौर पर ऐसे सांप पेड़ों या झाड़ियों में पाए जाते हैं। इंसानों के लिए इस सांप से खतरा नहीं होता है। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के मुताबिक यह एक संरक्षित सांप है। उन्होंने बताया कि यह सांप अपने बचाव के लिए बड़ी तेजी से फूफकार मारता है, लेकिन काटता बहुत कम ही है। दिल्ली विधानसभा के अधिकारी अब इस बात का पता करने में जुटे हैं कि सांप का यह बच्चा यहां पहुंचा कैसे। अधिकारियों को अंदेशा है कि अगर सांप का बच्चा है तो इसी के आस-पास अन्य सांप भी हो सकते हैं। सुरक्षा अधिकारी विधानसभा परिसर के आसपास के क्षेत्र में नजर रखे हुए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...