छात्रा के हमले घायल बच्चे को देखने ट्रॉमा सेंटर जा सकते है सीएम योगी 

0 22

लखनऊ — स्कूल में कक्षा एक के बच्चे की हत्या के प्रयास के मामले में लखनऊ का नाम कल सुर्खियों में रहा। इस मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लिया है। 

राजधानी लखनऊ में बुद्धवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी नगर में ब्राइट लैंड स्कूल में गुरुग्राम के रेयान स्कूल की तरह वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है इस घटना को अंजाम स्कूल में छुट्टी करवाने के लिए दिया था। वहीं इस मामले को  बेहद गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ आज बच्चे की हालात का जायजा लेने ट्रॉमा सेंटर जा सकते है।

Related News
1 of 1,456

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्रामा सेंटर में आने की सूचना पर खलबली मची है।इस मामले में सीएम योगी ने कहा है कि किसी की भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि स्कूल के बाहर सुबह से ही मीडिया और परिजनों का जमावड़ा लगा हुआ है। परिजन स्कूल में जाने के लिए दाखिल हो रहे हैं। लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही है, ताजा हालात यह है कि इस स्कूल के बाहर अफरा-तफरी का माहौल है। हंगामा और प्रदर्शन भी जारी रहा, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

कक्षा 1 के मासूम छात्र को इंटर की छात्रा ने मारा चाकू

गौरतलब है कि गुरुग्राम के रेयान इंटर नेशनल कॉलेज में छात्र प्रद्युम्न की हत्या की तर्ज पर त्रिवेणीनगर स्थित ब्राइट लैंड कॉलेज में भी मंगलवार को कक्षा एक के छात्र ऋतिक (छह वर्ष) की हत्या का प्रयास किया गया। छात्र स्कूल के स्टाफ बाथरूम में लहूलुहान हालत में मिला। उसके हाथ-पैर बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था।

पुलिस की पूछताछ में पीडि़त छात्र ने स्कूल की ही सीनियर छात्रा पर चाकू से हमला कर दुपट्टे से गला कसने का आरोप लगाया। छात्र ने बताया कि दीदी मारते समय बार-बार यही कह रही थी कि स्कूल में छुट्टी के लिए तुम्हारी हत्या जरूरी है। आरोपित 11 वर्षीय कक्षा सात की छात्रा है, उसकी देर रात शिनाख्त कर ली गई है। घायल छात्र ने फोटो देखकर उसे पहचाना है। प्रारंभिक पूछताछ हुई है। आज लड़की से पूछताछ की जाएगी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...