योगी कैबिनेट की अहम बैठक में इन 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर !

0 21

लखनऊ — उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने  कैबिनेट की एक अहम बैठक की । बुधवार को हुए कैबिनेट बैठक में 10 प्रस्तावों को पास क‍िया। बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता सिद्यार्थनाथ सिंह ने कहा, ”मुख्य रूप से शहरों और गांवों को स्वच्छ रखने के लिए हमने स्लाॅटर हाउस को आबादी से दूर खोलने पर चर्चा की।

 इन 10 प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर :

-उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा में 24 ज‍िलों में लोक अदालत स्थाप‍ित किया जाएगा। इसके पहले चरण में 23 लोक अदालत बन चुके हैं। 24 जिलो में लोक अदालत और बनाए जांएगे।

-अम्ब्रेला एग्रीमेंट बनाने के विषय मे हाइवे के लिए इसकी स्वीकृति दी गई राष्ट्रमार्ग के लिए यह प्रस्ताव पास किया गया। 

-ओबरा तापीय परियोजना इकाई आंशिक कार्य को निरस्त करने के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया।

-संयुक्त प्रान्त आबकारी धारा 1910 की धारा 24क में संशोधन किया गया। इसके तहत अब आप मॉडल शाप पर शराब पी सकेंगे ।

Related News
1 of 1,456

-बागपद ज‍िले की रमाला चीनी मिल की पेराई छमता बढ़ाई गई। पहले 2750 थी, अब 5000 की जा रही है। इसमें 30225.53 लाख का खर्च आ रहा है। 

-आगरा में मेट्रो बनाने को लेकर अप्रूवल दिया गया है। इसमें 13 हजार करोड़ का खर्च आएगा।

-कानपुर में भी मेट्रो बनाने पर सहमति 17 हजार करोड़ का खर्च आएगा।

-मेरठ में कुल 33 किलोमीटर मेट्रो चलाने को भी प्रस्ताव दिया गया है। 13800 करोड़ का खर्च आएगा।

-नगर निगम और नगर पालिका अधिनियम 1916 में संशोधन किया गया है।

-यूपी के सभी जिलों में बने हुए या नए बनने वाले स्लॉटर हाउस शहर के बाहर लें, जहां आबादी न हो वहां बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है।

योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकता बड़ा फैसला

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...