अखिलेश यादव के तंज का भाजपा ने दिया उन्हीं के अंदाज में जवाब
लखनऊ — उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की करारी हार के बाद सपा ही मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही है. इसलिए आये दिन बीजेपी और सपा में जुबानी जंग देखने को मिलती रहती है.
लेकिन इस बार हमेशा से हटकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में सीएम योगी पर हमला किया था .जिसको लेकर भाजपा ने भी उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया है. दरअसल इजरायल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आगरा दौरे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज भरा ट्वीट करते हुए सीएम योगी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था.अखिलेश ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू की एक फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि….
‘मोहब्बत खींच ही लाती है अपने आशियाने में, मगर वह क्या जाने जो हैं अकेले इस जमाने में’
इसी को लेकर अब बीजेपी के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट का रिप्लाई किया है. उन्होंने अखिलेश के अंदाज में ही कविता के माध्यम से ये जवाब दिया है. शलभ ने लिखा है कि…
लाख जनता हटाए, पर सत्ता का आ ही जाता है ध्यान, ये यूपी है भइया,यहां कुर्सी जाने पर आता है अच्छे अच्छों को ज्ञान.
अखिलेश यादव ने ‘शायराना’ अंदाज में ली CM योगी पर चुटकी
बता दें कि आलू किसानों, कानून व्यवस्था से लेकर योगी सरकार पर तमाम हमले करने के लिए अखिलेश यादव लगातार ट्विटर का सहारा लेते रहते हैं.गौरतलब है कि अखिलेश यादव के शायराना अंदाजा किये गये इस ट्वीट में बगैर नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. दरअसल पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों ही एकाकी जीवन जी रहे हैं.जहां पीएम मोदी शादीशुदा होते हुए भी वह कई वर्षों से अपनी पत्नी जशोदा बेन से अलग रह रहें है, जबकि सीएम योगी संन्यासी हैं.