कानपुर: बालिका गृह की 35 किशोरियां निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
कानपुरः कानपुर में कोरोना वायरस (corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को शहर में रेकॉर्ड 58 कोरोना (corona) पॉजिटिव मरीज मिले। कोविड-19 लैब से बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में राजकीय बालिका गृह से 35 किशोरियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें-UP: प्रमोशन के बाद दर्जनों पुलिसकर्मियों को मिली जिलों में तैनाती, देंखे लिस्ट
बालिका गृह में इतनी बड़ी संख्या में किशोरियों में संक्रमण से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह में बीते 14 जून को एक किशोरी कोरोना (corona) पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बालिका गृह से 145 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे।
बीते बुधवार को बालिका गृह से 52 लोगों की रिपोर्ट आई है जिसमें से 35 किशोरियां संक्रमित मिली है। बाकी की रिपोर्ट गुरुवार को आनी है। इस स्थिति में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें..चलती बस में हुआ रेप, 2 बच्चों के साथ नोएडा जा रही थी पीड़िता