भारत- इजराइल की दोस्ती से बौखलाया पाकिस्तान !
नई दिल्ली–भारत और इजराइल के करीब आने से जाहिर है पाकिस्तान को परेशानी होना लाजमी है। इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिवसीय भारत दौरे पर है। दौरे के दूसरे दिन भारत और इजराइल के बीच 9 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। समझौतों में आंतकवाद से लड़ने की बात भी शामिल है।
लिहाजा पाकिस्तान का चिढ़ना लाजमी था। पाकिस्तान के विदेशमंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत और इजराइल मिलकर एक अलायंस बना रहे हैं। आसिफ ने कहा- भारत ने कश्मीर में मुस्लिमों की जमीन पर कब्जा किया। यही काम इजरायल ने भी बड़े पैमाने पर किया। लेकिन, पाकिस्तान इन दोनों से ही मुकाबला करने की ताकत रखता है। वहीं भारत पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘वैसे ही भारत कश्मीर में मुस्लिमों की जमीन कब्जा कर रहा है। इजरायल और भारत का समान उद्देश्य है।’ बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत के दौरे पर भारत के साथ फ्री ट्रेड पैक्ट की शुरुआत करेंगे। अपने दौरे के दौरान नेतन्याहू ने कहा था, ‘हमारे राजनयिक संबंधों को 25 साल हो गए हैं, लेकिन अब कुछ अलग हो रहा है।’