SGPGI के CMS ने अचानक ली छुट्टी, कहीं कोरोना संक्रमित तो नहीं !

0 132

लखनऊ– SGPGI के CMS अमित अग्रवाल ने अचानक छुट्टी ली है। महामारी के समय CMS जैसे पद के व्यक्ति का छुट्टी पर जाना और निदेशक द्वारा उस छुट्टी को स्वीकृत करना स्वयं ही शंका का विषय हो जाता है ।

यह भी पढ़ें-Lockdown में पारले-जी ने तोड़ा 82 साल का रिकॉर्ड

Related News
1 of 450

हाल ही में PGI की एक स्टाफ़ नर्स कोरोना संक्रमित पायी जाने के तुरंत बाद अमित अग्रवाल ने छुट्टी माँगी और छुट्टी को लेकर मुख्यमंत्री के शख़्त निर्देशों बावजूद छुट्टी की स्वीकृति भी हो गई । सूत्रों की मानें तो SGPGI के CMS कोरोना से संक्रमित होने के कारण खुद को isolate कर चुकें हैं हालाँकि सूत्रों का यह भी कहना संक्रमण की बात छुपाई जा रही।

PGI के नर्सिंग स्टाफ़ में यह चर्चा का विषय बना हुआ हैं एक नर्सिंग स्टाफ़ ने नाम ना बताने की शर्त पर जो कुछ भी बताया वह सब लिखना यहाँ उचित नहीं होगा । लेकिन CMS SGPGI अमित अग्रवाल के कोरोना संक्रमित होने की खबर की अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है इसलिए पूर्णताया सत्य क्या है इस पर अभी संशय बना हुआ है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...