पूर्व क्रिकेटर की हत्या के आरोप में अश्विन गिरफ्तार ! नशे में हुआ मर्डर

64 साल के पूर्व क्रिकेट जयमोहन थंपी अपने घर पर ही सोमवार को मृत पाए गए थे...

0 70

खेल की दुनिया से बड़ी खबर सामने आई है. केरल के पूर्व रणजी क्रिकेटर जयमोहन थंपी की हत्या के मामले में बेहद ही सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने थंपी की हत्या के आरोप में उनके बेटे को गिरफ्तार किया है. वहीं बुधवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि थंपी की सिर पर चोट लगने की वजह से मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें..ICC ने गेंद को चमकाने के लिए इस चीज के इस्तेमाल पर लगाई रोक

मृतक जगमोहन थंपी
जगमोहन थंपी की फाइल फोटो..
बेटे ने कबूल किया गुनाह…
Related News
1 of 269

बता दें कि पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद जयमोहन थंपी ( क्रिकेटर ) के बेटे अश्विन को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तारी के बाद बेटे अश्विन ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस की माने तो थंपी के बेटे अश्विन ने शनिवार को शराब पी रखी थी और उस वक्त पिता थंपी के साथ उनकी झड़प हुई. इस दौरान थंपी के सिर पर गंभीर चोट लग गई जिससे उनकी मौत हो गई गई.

थंपी के बेटे अश्विन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी अश्विन थंपी का बेटा..

गौरतलब है कि 64 साल के पूर्व क्रिकेट जयमोहन थंपी अपने घर पर सोमवार को मृत पाए गए थे. उन्होंने केरल के लिए 1979 से 1982 तक रणजी मैच खेले थे. वो विकेटकीपर बल्लेबाज थे.

ये भी पढ़ें..बड़ी खबर: 15 जून के बाद फिर से हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...