आधुनिक रिफाइनरी का ‘कार्य शुभारम्भ’ करेंगे पीएम मोदी, कांग्रेस ने कहा-‘ हो चुका है शिलान्यास’!

0 14

नई दिल्ली– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर में होंगे। बाड़मेर में वो देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी का ‘कार्य शुभारंभ’ करेंगे। इस शुभारंभ से पहले ही पीएम का ये कार्यक्रम राजनीतिक खींचतान की वजह से विवादों में आ गया है। पूरे विवाद में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। 

Related News
1 of 1,065

 

मोदी के बाड़मेर में रिफाइनरी का कार्य शुभारंभ करने से कांग्रेस खफा है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिफाइनरी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिख कर बताया था कि सोनिया गांधी 2013 में ही इसका शिलान्यास कर चुकी हैं। 2013 में जब चुनाव आचार संहिता लगने वाली थी।  उससे ठीक पांच दिन पहले सोनिया गांधी को बुलवाकर कांग्रेस ने शिलान्यास का आयोजन करवाया था। अशोक गहलोत का कहना है कि शिलानय्सा होने के बाद दोबारा किसी विवाद से बचने के लिए भाजपा ने शिलान्यास की जगह ‘कार्य शुभारंभ’ नाम का इस्तेमाल किया है। 

बता दें बाड़मेर की धरती में करीब 4 अरब बैरल तेल का खजाना है। पचपदरा रिफाइनरी से रोज 200 कुओं से करीब 1.75 लाख बैरल तेल उत्पादन किया जाएगा। रिफाइनरी की क्षमता सालाना 90 लाख टन कच्चा तेल रिफाइन करने की है। जिसमें से 25 लाख टन कच्चा तेल बाड़मेर में और बाकी का 65 लाख टन कच्चा तेल गुजरात से आएगा। पहले बाड़मेर का कच्चा तेल रिफाइन होने के लिए गुजरात जाता था, पचपदरा में पेट्रोकैमिकल हब बनने से तेल रिफाइन होकर 6 पेट्रोलियम उत्पादों में बदल जाएगा जो बीएस-6 मानक के हिसाब से होगा। रिफाइनरी का निर्माण एचपीसीएल और राजस्थान सरकार करवा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे से पहले इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी है। पीएम मोदी के दौरे से पहले राजस्थान के पश्चिमी इलाके को सील कर दिया गया है। पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...