राजभवन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, राज्यपाल ने कल्पवृक्ष का पौधा किया रोपित

0 95

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज राजभवन में नक्षत्र, राशि एवं नवगृह वाटिका का उद्घाटन किया तथा कल्पवृक्ष का पौधा रोपित किया।

यह भी पढ़ें-प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए पूरे प्रदेश में लगेंगे 10 लाख पोस्टर

Related News
1 of 450

इस अवसर पर राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नक्षत्रों, नवग्रहों एवं राशियों के वर्गीकरण की दृष्टि से कुल 49 पौधे रोपित किये, जिनमें पीपल, बरगल, नीम, आंवला, मौलश्री, जामुन, बेल, सीता अशोक, शमी, आम, कदम्ब, आक, अमरूद, गुलर, लालचंदन सहित अन्य पौधे थे। पौधरोपण कार्यक्रम में राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी श्री केयूर सम्पत, विधि परामर्शी श्री संजय खरे, वनाधिकारी लखनऊ सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

राज्यपाल ने कहा कि पर्यावरण के लिये वृक्ष आवश्यक हैं। नवस्थापित वाटिका में रोपित किये गये पौधे पर्यावरण एवं औषधीय दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। पौधों को आवश्यकतानुसार पानी देने एवं देखभाल करने से उनका संवर्धन होता है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के जैव विविधता इण्डेक्स के अनुसार पहले से स्थापित पार्कों का अनुरक्षण किया जाये तथा नये पार्क विकसित कर पौधरोपण किया जाना चाहिए।

इससे पूर्व राजभवन में ‘पर्यावरण पर कोविड-19 का प्रभाव’ विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राजभवन के अधिकारियों सहित राजभवन परिवार के कुल 50 बच्चों ने चार विभिन्न आयु वर्ग में प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपने बनाये गये चित्रों को राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत भी किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...