फ़ातिमा समेत लखनऊ के 5 नामी हॉस्पिटल बंद !
लखनऊ: राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। जिसके चलते राजधानी के 5 प्रसिद्द अस्पतालों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें-माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक बुरी खबर !
बता दें कि लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 नए मरीज चिह्नित किए गए हैं। इसमें छह हेल्थवर्कर, चार प्रवासी, एक आरपीएफ जवान और न्यू हैदराबाग, बांसमंडी और राजेंद्रनगर से एक-एक मरीज चिह्नित किया गया है। इसी के साथ लखनऊ में कुल मरीजों की संख्या 420 हो गई है।
कोरोना संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों में फातिमा अस्पताल की चार नर्स शामिल हैं। कुछ दिन पहले फातिमा में एक गर्भवती में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उसी से नर्सों में भी यह संक्रमण हो गया। वहीं, पीजीआई के एक संविदाकर्मी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा लोहिया संस्थान के लॉन्ड्री में काम करने वाले कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना मरीजों के कपड़ों से उसमें संक्रमण की आशंका जताई जा रही है।
वहीं, सीएमओ के निर्देश पर पांच अस्पताल बंद कर दिए गए हैं। यहां संक्रमित मरीजों ने इलाज करवाया था। 24 घंटे के बाद सैनिटाइजेशन कर सभी अस्पतालों को खोला जाएगा।
ये अस्पताल होंगे बंद :
फ़ातिमा हॉस्पिटल
होप मदर एन्ड चाइल्ड केयर
राधा स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल
विवेकानंद की कुछ यूनिट
अवध हॉस्पिटल की कुछ यूनिट