अम्फन के बाद निसर्ग तूफान मचाएगा तबाही ? 20 हजार लोग हुए रेस्क्यू

चक्रवात दक्षिण गुजरात के समुद्री किनारे की तरफ बढ़ेगा, मुख्यमंत्री रूपाणी ने जिलों को हाईअलर्ट पर रहने को कहा

0 38

महामारी से जूझ रहे देश पर अब एक और चक्रवाती तूफान (cyclone) ‘निसर्ग’ का खतरा भी मंडरा रहा है. अम्फन के कहर के बाद अब महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवाती तूफान (cyclone) ‘निसर्ग’ ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया है. जिसके बाद दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में NDRF की 33 टीमें तैनात कर दी गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने निसर्ग की तीव्रता को देखते हुए मुंबई और आसपास के जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें..अगले 24 घंटे में आ सकता है चक्रवाती तूफान, 8 राज्यों में अलर्ट

वहीं, निसर्ग की वजह से गुजरात के तटीय इलाकों से अब तक 20 हजार लोगों को रेस्क्यू कर हटा लिया गया है. बताया जा रहा है कि अरब सागर से तेज लहरें उठ रही हैं. लिहाजा गुजरात में 10 टीमें भेजी गई हैं. गुजरात की विजय रुपाणी सरकार ने एनडीआरएफ की 5 और टीमों की मांग की है. कुल मिलाकर गुजरात में 17 टीमें भेजी जाएंगी.

ये भी पढ़ें..अचानक SP के पहुंचने पर थानों मेें मची खलबली, देख कर उड़े थानाध्यक्ष के होश

Related News
1 of 1,066
तेजी से बढ़ रहा है तूफान…

वहीं, महाराष्ट्र में अब तक16 टीमें भेजी जा रही हैं जिसमें 6 स्टैंड बाय पर रहेंगी. तूफान (cyclone) निसर्ग के तीन जून को राज्य के तट पर पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. जबकि तूफान 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.

बता दें कि इससे पहले 20 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अम्फान चक्रवात आया था, जिससे बंगाल में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 5500 घरों को भारी नुकसान पहुंचा था. वहीं चक्रवात को देखते हुए दोनों राज्यों में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें..नाबालिक के साथ तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...