जमीन को लेकर हुये बवाल में 58 लोगों पर दर्ज हुआ केस, एक गिरफ्तार
बहराइच — बोझिया के चमारनपुरवा गांव में जमीन पर कब्जा हटाने को लेकर हुए बवाल में पुलिस व नायब तहसीलदार की संयुक्त तहरीर पर 58लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे गांव के लोगों में दहशत नामजद व अज्ञात लोगों की धरपकड़ से गांव के लोग पलायन करने लगे हैं।
पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने केस उल्टा बनाने के लिए तीन मकानों में आग भी लगा दी थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तारकर जेल भेज दिया है।
बता दें कि कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत बोझिया के चमारनपुरवा गांव निवासी परमानंद गौतम का फूस का मकान है। परमानंद के मुताबिक वह दशकों से मकान बनाकर रह रहे हैं। लेकिन पुलिस व राजस्व टीम इस जमीन को सरकारी भूमि बताकर बुधवार को कब्जा हटाने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन परमानंद ने कब्जा नहीं हटवाया। इस पर गुरुवार को मुर्तिहा कोतवाली की पुलिस और नायब तहसीलदार फरीद अहमद टीम के साथ गांव पहुंचे।यहां पर कब्जा हटवाया जा रहा था।
इसी दौरान परमानंद व दो अन्य ग्रामीणों के मकान में किसी ने आग लगी दी। पुलिस व राजस्व टीम से झड़प भी हुई। ग्रामीण पुलिस द्वारा आग लगाने की बात कह रहे थे। वहीं मुर्तिहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय तथा नायब तहसीलदार फरीद अहमद ग्रामीणों द्वारा केस बनाने के लिए आग लगाने की बात कही जा रही है। नायब तहसीलदार फरीद अहमद ने बताया कि कल्लू समेत 18 नामजद व 40 अज्ञात के विरुद्ध बलवा, जानमाल की धमकी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
उधर गांव निवासी चंदा, यूनुस तथा किस्मती समेत अन्य महिलाओं ने पुलिस पर तोड़फोड़ व आगजनी करने का आरोप लगाया है। पुलिस की तरफ से 58 लोगों पर मुकदमा दर्ज किए जाने से गांव के लोग दहशत में हैं। कई ग्रामीण गिरफ्तारी के भय से गांव से पलायन कर गए हैं। उधर पुलिस ने कल्लू नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच