नई पहलःयहां हर ब्लाक में महिलाएं खोलेगी होटल और महिलाएं ही होंगी कर्मचारी
बहराइच — उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं महिलाओं को होटल संचालन के लिए चुना गया है। इसके लिए जिले के 14 ब्लाक मुख्यालय परिसर में होटल खोले जाएंगे। इन होटलों पर वेटर से लेकर मैनेजर तक महिला कर्मचारी होंगी।
इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। पहले चरण में मिहींपुरवा ब्लाक में होटल खोला गया है। इससे महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा। वह रोजगारी बन सकेंगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के 40 से अधिक गांवों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं 200 से अधिक महिलाओं को रोजगार देने के लिए मिशन के अधिकारियों ने योजना बनाई है। उसके तहत जिले के 14 विकास खंडों में महिला होटल खोला जाएगा। इन होटलों पर वेटर से लेकर मैनेजर व कारीगर तक महिलाएं होंगी। होटल से ब्लाक परिसर में स्थित विकास खंड के दफ्तर, एडीओ पंचायत कार्यालय, जल निगम, आंगनबाड़ी केंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को सामग्रियों की बिक्री की जाएगी।
इससे होने वाली आमदनी से महिलाएं परिवार का खर्च उठाएंगी। आजीविका मिशन के ब्लाक एंकर पर्सन नंदकिशोर शाह ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं महिलाओं को रोजगारी बनाने के जिला प्रशासन के सहयोग होटल संचालन का कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन की मदद से हर ब्लाक परिसर में होटल खोला जाएगा। इससे महिलाएं स्वावलंबी बन सकेंगी।
इन ब्लाकों में खुलेगा होटल
आजीविका मिशन के एंकर पर्सन नंदकिशोर ने बताया कि जिले के विशेश्वरगंज, तेजवापुर, महसी, कैसरगंज, जरवल, पयागपुर, चित्तौरा, बलहा, नवाबगंज, रिसिया, हुजूरपुर, मिहींपुरवा, फखरपुर तथा शिवपुर ब्लाक कार्यालय परिसर में महिलाओंं के होटल खोले जाएंगे।
रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच