शामलीः दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा…
शामली — उत्तर प्रदेस के शामली में शनिवार को दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. इस घटना के चलते दिल्ली और सहारनपुर आने-जाने वाली आधा दर्जन ट्रेन बाधित हो गई हैं.
इस दौरान यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि स्टेशन पर शंटिंग के दौरान यह हादसा हुआ है. अभी तक इस घटना की वजह साफ नहीं हो पाई है .वही, इस हादसे के बाद दिल्ली से सहारनपुर और सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली आधा दर्जन के करीब ट्रेनों का संचालन ठप करना पड़ा.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन फौरन हरकत में आया और राहत कार्यों में जुट गए है.हालांकि इस मामले में रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं घटना के बाद रेलवे का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. बता दें, कि इस से पहले मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन पर पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसमें 23 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.