यूपी के इस जिले में फिर कोरोना विस्फोट

0 176

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं एटा में बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ। जिले में 6 लोगों की कोराना पोजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कम्प मच गया।

ये भी पढ़ें..नहीं थाम रहा चमगादड़ो के मरने का सिलसिला, अब बलिया हुई मौते

बता दें कि ये एक ही परिवार के 6 लोग है जिसमें एक महिला दो बच्चों सहित 6 लोग शामिल है। इसकी पुष्टी खुट एटा सीएमो अजय अग्रवाल ने की। दरअसल जिरसिमी गाँव के रहने वाले ये लोग मुंबई के पालघर और अन्य जगह से अपने गांव लौटे थे।

इसके अलावा के तीन अन्य 28 बर्षीय भीम दिवनाखुर्द गाँव, मोहित नगला मुरली ब्लॉक जैथरा और 29 बर्षीय विपिन गाँव मनेथर ब्लॉक शीतलपुर में कोरोना पोजिटिव पाए गए। इन सभी का 21 मई को सैंपल लिया गया था जिनकी रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आए।

Related News
1 of 89

यूपी में 6991 कोरोना संक्रमित..

वहीं एटा डीएम सुखलाल भारती ने संक्रमित हुए सभी गावों में सेनेटाइज कराते हुए रेड एरिया को हॉट स्पॉट घोषित किया गया। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने कोराना संक्रमित परिवार के 1 दर्जन से ज्यादा लोगों का सेम्पल लेकर कोरन्टीन किया। जिले में अभ कोरोना के कुल 20 मामले सामने आ चुके है जबकि प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीज 6991 हो गए हैं। अब तक 3991 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें..रहस्यमयी: सैकड़ों चमगादड़ों की मौत से लोगों में दहशत

(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...