1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की बुकिंग शुरू, इन्हें मिलेगी छूट…

यात्रियों को 90 मिनट पहले पहुंचा होगा स्टेशन, कोरोना के लक्षण मिलने पर नहीं कर सकेंगी यात्रा

0 112

कोरोना के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ी ट्रेन (trains) सेवाओं को 1 जून से रेलवे ने 200 यात्री ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। रेलवे ने पहली जून से चलने वाली 100 जोड़ी यात्री ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।

इसके लिए टिकट की बुकिंग आज यानी गुरुवार सुबह 10 से शुरू हो गई है। टिकट की बुकिंग केवल IRCTC की वेबसाइट या एप से ही की जा सकेंगी। कोई भी स्टेशन काउंटर नहीं खुलेगा।

ये भी पढ़ें..185 किमी प्रति घंटे थी ‘अम्फन’ की रफ्तार, ऐसा था तबाही का मंजर

बता दें कि जो 200 ट्रेने (trains) रेलवे चलाने जा रहा है इनमें से दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें (trains) भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों में एसी और नॉन एसी, दोनों तरह के कोच होंगे जो पूरी तरह आरक्षित होंगे। इन ट्रेनों में कोई भी कोच अनारक्षित नहीं होगा। साथ ही इन ट्रेनों का किराया सामान्य होगा।

वेटिंग टिकट वालों को नहीं होगी यात्री की अनुमति
Related News
1 of 1,065

वेटिंग टिकट लेने वालों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी। रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों के लिए कोई अनारक्षित टिकट नहीं जारी किए जाएंगे और ना ही ट्रेन पर सवार होने के बाद कोई टिकट दिया जाएगा। 1 जून से चलने वाली ट्रेनों के लिए अडवांस रिजर्वेशन अवधि अधिकतम 30 दिन रहेगी और वर्तमान नियमों के तहत आरएसी और वेटिंग लिस्ट बनेगी।

90 मिनट पहले पहुंचा होगा स्टेशन

वहीं सफर के लिए स्वस्थ्य संबंधी प्रोटोकाल का पालन करना होगा। यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचाना होगा। स्टेशन पर ही यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी। कोरोना के लक्षण पाए जाने की यात्रा करने नहीं दिया जाएगा। टिकट पर दिव्यांग यात्रियों को मिलने वाली चार तरह की छूट और अलग-अलग कैटेगरी में मिलने वाली 11 तरह की रियायतें दी जाएंगी। बाकी कोई भी रियायत टिकट पर उपलब्ध नहीं होगी।

स्टेशनों पर नहीं होगी खानपीने की अनुमति

इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर खानपान, बिक्री इकाइयों को खोले जाने की अनुमति दे दी है, लेकिन साथ ही कहा है कि फूड प्लाजा, जलपान वस्तुओं को केवल लेकर जाने (टेक-अवे) की अनुमति होगी, वहां बैठकर खाने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें..दिल्ली से प्रवेश को यूपी की मंज़ूरी, पर नोएडा ने कहा- नहीं घुसने देंगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...