ग्रामीणों ने किसान का शव रखकर लगाया हाईवे पर जाम , पुलिस से हुई जमकर हाथापाई

0 21

कौशाम्बी– उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में दो दिन पूर्व किसान की पीट-पीट कर हत्या के बाद आज आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने इलाहबाद-कानपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर जमकर हंगामा काटा। शव पोस्टमार्टम आने के बाद चारपाई पर शव लेकर हाइवे पर जा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने बल पूर्वक रोकना चाहा तो इस दौरान दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई।

पुलिस और ग्रामीणों के बीच खींचतान के बाद चारपाई टूट गयी ; जिससे मृतक किसान का शव जमीन पर गिरा गया। जिसके बाद ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस बैकफुट पर आ गयी और ग्रामीणों ने इलाहबाद-कानपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर शव रख कर जाम लगा दिया। 

Related News
1 of 1,456

इमामगंज राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर जाम लगाये बैठे ग्रामीणों और मृतक किसान के परिजनों का आरोप है कि पिछले दो माह पहले किशोरी के साथ छेड़छाड़ से शुरू हुआ विवाद पूरामुफ्ती पुलिस के लापरवाही से इस हद तक पहुँच गया कि आरोपियों ने उनके परिवार पर जमकर कहर ढाया। लाठी डंडो से पीट-पीट कर मौके पर ही एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी और पांच लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिए थे। हत्या के बाद भी पूरामुफ्ती पुलिस आरोपियों के प्रति कार्यवाई में शिथिलता बरत रही थी। 

मृतक किसान के परिवार वालो के मुताबिक पुलिस ने गांव के प्रधान के हस्तक्षेप के बाद हत्यारोपियों से पांच लाख रुपये लेकर निष्पक्ष कार्यवाई नही कर रही है। राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर करीब डेढ़ घंटो तक हुए हंगामे के बाद यातायात भी पूरी तरह बाधित रहा। जानकारी के बाद क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और विधायक ने मृतक किसान के परिजनों को भरोषा जताया कि उनकी सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद और आरोपियों पर सख्त कार्यवाई होगी। विधायक के अस्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और हाइवे से शव को हटाकर अंतिम संस्कार करने के लिए शव को वापस लेकर लौट गए।

रिपोर्ट -शेषधर तिवारी , कौशाम्बी 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...