शव रखकर प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने बरपाई लाठियां

0 21

फर्रुखाबाद — अपनी मांग को लेकर विवाहिता का सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रही भीड़ पर थानाध्यक्ष व पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। जिससे भगदड मच गयी।पुलिस की लाठी चार्ज से आक्रोशित होकर भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव किया।वहीं लाठी चार्ज से मची भगदड से कई स्कूली छात्राएं भी जख्मी हो गयी।

बाद में आला अधिकारियो के पंहुचने पर मामले को रफा-दफा किया गया।दरअसल फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास निवासी नितिन मिश्रा पुत्र वीजेन्द्र मिश्रा की पत्नी मोना की बीते दिन फांसी लगने से मौत हो गयी थी। मोना थाना शमसाबाद के ग्राम किसरोली निवासी रामदेव तिवारी की पुत्री थी। पिता की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने रामदेव के दामाद नितिन मिश्रा, ससुर विजेंद्र मिश्रा, सास विमला देवी, देवर दीपू के खिलाफ दहेज हत्या रिपोर्ट दर्ज की थी।

 

Related News
1 of 1,456

इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से खफा मृतका के परिजनों ने शव गुरुवार को ले जाकर थाना शमसाबाद के ठंडी कुइयां में सड़क पर रखकर पेड़ काटकर सड़क पर जाम लगा दिया।उधर घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे उन्होंने जाम लगाये लोगो से बात करने की जगह लाठी चार्ज करा दिया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी। लाठी चार्ज होने के दौरान विधालय जा रही कई छात्राओं के भी गिरने से चोट लगी।फिलहाल आला अधिकारियो के पंहुचने पर मामले को रफा-दफा किया गया।

रिपोर्ट- दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...