फांसी के फंदे पर झूल रहा था युवक, पुलिस ने ऐसे बचाई जान
कोरोना काल के बीच पुलिस (police) ने इन दिनो सराहनीय कर कर रही है। इसी बीच हरदोई जिले के थाना बघौली ग्रामसभा गोपार क्षेत्र निवासी अतुल कुमार पुत्र सुंदरलाल ने अज्ञात कारणों से आज दिनांक को समय करीब आम के बाग में फांसी लगाई जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना बघौली के CUG मो. नंबर पर दी गई ।
ये भी पढ़ें..सामुदायिक रसोई घर पहुंची MLA अनुपमा जायसवाल
सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे (police) उ.नि.राम दुलारे रावत, हे.का. हरिशंकर शर्मा, आरक्षी कपिल यादव, सभी लोगों द्वारा तत्काल युवक को पेड़ से उतारकर पंपिंग कर उसकी जान बचाई गई तथा एम्बुलेंस से उसको सीएचसी कछौना पहुंचाया गया। जैसे ही इस इलाके में पुलिस के द्वारा युवक की जान बचाने की चर्चा हुई लोगों में पुलिस के सराहनीय कार्य को लेकर तारीफे करने लग।
ये भी पढ़ें..प्रतापगढ़ में बदमाशों का आतंक जारी, युवक की गोली मारकर हत्या
(रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी, हरदोई)