जहरीली शराब ने ली 12 लोगों की जान

0 14

लखनऊ– राजधानी लखनऊ से महज कुछ किलोमीटर दूर बाराबंकी में एक बार फिर से जहरीली शराब पीने की वजह से 12 लोगों की मरने की खबर सामने आई है। यह घटना बाराबंकी के देवा व रामनगर की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहरीली शराब की वजह से लोगों की मौत हुई है, वहीं डीएम ने इन मौतों की वजह जहरीली शराब को अभी मानने से इनकार कर दिया है।

Related News
1 of 1,456

वहीं इस घटना के बारे में आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक दल को गठित किया गया है और उसे मौके पर भेज दिया गया है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर एसके सिंह का कहना है कि जिन मरीजों को अस्पताल लाया गया है उसमे से सिर्फ एक ही होश में था, उसने बताया कि उसने स्प्रिट पी है, जबकि बाकी के सभी मरीज बेहोश थे। डॉक्टर एसके सिंह का कहना है कि जिस तरह से मरीजों की आंखें नहीं खुल रही है और अन्य लक्षण दिख रहे हैं यह लगता है कि इन लोगों ने बहुत अधिक शराब पी है।

जिन लोगों की मौत हुई है हवह उमेश (22), माता प्रसाद (55), सतनाम (30), नौमीलाल (40), कमलेश (28), रामफल गौतम (27), अवनीश गौतम (29), काशीराम (28), राकेश (38) हैं। वहीं अनिल गौमत (25) व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...