रिटायर्ड सीएमओ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,हत्या की आशंका
गोरखपुर –उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिलें में रिटायर्ड सीएमओ पवन कुमार श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई वहीं पुलिस हत्या की आशंका जाता रही है। घर से ही मृतक सीएमओ की लाश को पुलिस ने बरादम किया है।
सिर में गोली लगने से रिटायर्ड सीएमओ की मौत की आशंका जतायी जा रही है। इसके साथ ही मौके से पुलिस को मृतक सीएमओ की लाइसेंसी रिवाल्वर भी मिली है। फिलहाल हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है।बताया जा रहा है कि मृतक सीएमओ पवन कुमार श्रीवास्तव एनआरएचएम मामले की जांच में फंसे थे। इसको लेकर काफी दिनों से अवसाद में भी थे।
मृतक पवन कुमार श्रीवास्तव प्रदेश के सीतापुर और कुशीनगर जिले में सीएमओ के पद पर रह चुके थे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार वालों के अनुसार वो रिटायरमेंट के एक महीने पहले उनकी पत्नी की मौत से काफी दिनों से डिप्रेसन मे चल रहे थे और एनआरएचएम के मामले मे सीबीआई की जांच को लेकर भी वो काफी डिप्रेसन मे थे |
उनको एनआरएचएम के मामले को लेकर हर महीने कोर्ट मे जाना रहता था और इस महीने भी 15 जनवरी को उनकी तारीख थी फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले जी जांच कर रही हैं | यह पूरा मामला गोरखनाथ थाना के महावीरपुरम इलाके का है और पुलिस डॉक्टर पवन श्रीवास्तव की संधिध मौत पर कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है |
रिपोर्ट-गौरव मिश्रा,गोरखपुर