मकर संक्रांति पर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र को मिलेगी बड़ी सौगात

0 132

वाराणसी– पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरे जी जान से जुटी है। केंद्र सरकार के इस प्रयास को पूरा करने के लिए वाराणसी प्रशासन भी पूरी ताकत से लगा है। यही वजह है कि पहली बार मकर संक्रांति के पर्व को वाराणसी प्रशासन ‘संक्रांति स्वच्छता’ के रूप में मनाने की तैयारी में है।

 इसके लिए प्रशासन ने आराजी लाइन के उन 7 गांवों का चयन किया है जिनको हाल ही में ओडीएफ गांव के रूप में चुना गया है। इस प्रयास के तहत मकर संक्रांति के पर्व पर इन गांवों को 1100 शौचालयो की सौगात एक साथ दी जाएगी।

एक साथ 1100 शौचालयों की मिलेगी सौगात:

संक्रांति स्वच्छता के बारे में सीडीओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि मकर संक्रांति के पर्व को स्वच्छता पर्व के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए आराजी लाइन के जलालपुर, मोहराई, कल्लीपुर, बसंत पट्टी, हरसोसपुर, बेनीपुर और वीरभानपुर गांव को 1100 शौचालयों की सौगात एक ही दिन में दी जाएगी।

Related News
1 of 1,456

दिन-रात चल रहा काम:

सीडीओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस दिन स्वच्छता पर्व के रूप में मनाए जाने के लिए जलालपुर गांव में संक्रांति स्वच्छता मेले का भी आयोजन किया गया है। जिसके तहत संक्रांति के मौके पर गांव में 500 लोगों की ओर से खिचड़ी बनाने का कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान गांववाले खिचड़ी भी खाएंगे पतंग उड़ाएंगे और मौज मस्ती करते हुए स्वच्छता का संदेश सभी को देंगे। फिलहाल प्रशासन की ओर से यहां पर 1100 शौचालय बनाने का काम शुरू हो गया है और दिन-रात काम को अंजाम देने के लिए 100 ज्यादा कारीगर जुटे हुए हैं।

धर्म-कर्म से जुड़ा है संक्रांति का पर्व :

सीडीओ ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व स्वच्छता और धर्म-कर्म से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस खास दिन को ही यह नेक काम के लिए चुना गया है। हाल ही में आराजी लाइन के इन 7 गांवों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए चुना गया था। जिसके तहत यह कवायद शुरू हुई है।

रिपोर्ट -बृजेन्द्र बी यादव, वाराणसी 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...