रैना का खराब फॉर्म जारी रणजी के बाद टी-20 में खामोश बल्ला

0 24

स्पोर्ट्स डेस्क — टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे विक्रेटर सुरेश रैना का खराब फॉर्म लगातार जारी है.दरअसल उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बीच खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में राजस्थान ने अंकित लांबा और आदित्य ग्रेवाल की पारियों के दम पर उत्तर प्रदेश को चार विकेट से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही राजस्थान ने चार अंक हासिल किये.बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने  पांच विकेट पर 146 रन ही बना पायी .जवाब में राजस्थान ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज की. लांबा ने 45 और ग्रेवाल ने 37 रन बनाये.इस दौरान सबकी नजरें उत्तर प्रदेश टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना पर थी लेकिन वे कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 15 गेंदों पर सिर्फ 13 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में रैना ने सिर्फ एक चौका लगाया जबकि उनका स्ट्राइक रेट 86.66 का रहा.

Related News
1 of 164

गौरतलब है कि रैना को टी-20 में विषेशज्ञ खिलाड़ी माना जाता है. हाल ही में रैना को आईपीएल की चेन्नई सुपरकिंग्स ने 11 करोड़ में रिटेन किया है लेकिन रैना का यह खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन सकती है.इसके अलावा रैना रणजी के घरेलू सीजन में भी कुछ खास नहीं कर पाए. लगातार खराब फॉर्म से जुझ रहे उत्तर प्रदेश की कप्तानी करते हुए रैना 5 मैचों में सिर्फ 105 रन पाए जिनमें उनका सार्वधिक स्कोर 33 रन का था.

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...