अम्बेडकरनगर पहुंचा Corona, दो मरीज मिलने से मचा हड़कंप
अम्बेडरनगरः जिले में भी कोरोना (Corona ) के दो मरीज पाजीटिव पाए गए है। अबतक जिले में कोई कोरोना का मरीज नही था। कोरोना (Corona ) पाजीटिव पाए गए दोनो युवक दिल्ली से आये थे। जिनका सेम्पल जाँच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट आज मिलते ही जिले में हड़कम्प मच गया.
ये भी पढ़ें..सिंघम स्टाइल में स्टंट करना सब इंस्पेक्टर को पड़ा भारी
वही इस पूरे मामले में मीडिया को गुमराह करने और तथ्य छुपाने को लेकर CMO ने नॉन मेडिकल भाषा का इस्तेमाल किया। (Corona) पॉजिटिव की रिपोर्ट आते ही दोनो मरीजो की खोजबीन शुरु हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम पॉजीटिव पाए गए युवकों के गाँव पहुँच गयी। उनसे पूछताछ की गई कि किस किस से वे मिले थे तो वही गाँव के 1 किलोमीटर एरिया को सील कर दिया गया। जिले के रामनगर ब्लाक क्षेत्र के रहने वाले ये दोनो युवक 5 मई को दिल्ली से वापस आये थे।
ये भी पढ़ें..बहराइचः तेज आंधी ने ली दो मासूम भाइयों की जान
(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)