यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दे, सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को मिलेगी ट्रेन में एंट्री
किलर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश में लॉकडाउन चल रहा है।लॉकडाउन साथ ही देश भर में ट्रेनों (Trains) संचाल भी रोक दिया गया था। लेकिन 50 दिनों की रोक के बाद सरकार ने एक बार फिर से पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इससे पहले सिर्फ मालगाड़ी और श्रमिक स्पेशल ट्रेंने ही चल रही थी। दरअसल लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म हो रहा है। ऐसे में ट्रेन में यात्रा को लेकर कई शर्ते और नियम-कानून बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें..बड़ी राहतः कल से चलेंगी ट्रेनें, लेकिन ये होंगी शर्ते…
सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को मिलेगा प्रवेश
आपको बदा दें कि जिनके पास कंफर्म ई-टिकट्स होंगे सिर्फ उन्हीं को स्टेशन पर प्रवेश करने दिया जाएगा। टिकट बुकिंग रेवले वेबसाइड़ IRCTC से होगी। यहीं नहीं पैसेंजर्स का मूवमेंट या फिर जिन गाड़ियों (Trains) में पैसेंजर्स बैठे होंगे उनके ड्राईवरों को स्टेशन पर प्रवेश या फिर वहां से बाहर निकलने के लिए मूवमेंट कंफर्म ई-टिकट के आधार पर होगा।
इसके अलावा ट्रेन (Trains) शेड्यूल, टिकटों की बुकिंग, यात्रियों के प्रवेश और उनके मूवमेंट और कोच सर्विस के बारे में व्यापक तौर जानकारी पर रेल मंत्रालय की तरफ से जारी किया जाएगा।
यात्रा के दौरान चेहरे पर मास्क होना अनिवार्य
वहीं रेल मंत्रालय की तरफ से स्टेशनों पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी यात्रियों को आवश्यक तौर पर जांच की जाए और बिना किसी लक्षण वाले यात्रियों को ही ट्रेन से सफर करने की इजाजत दी जाएगी। सभी यात्रियों को स्टेशन और कोच में प्रवेश और बाहर निकलने से पहले हैंड सेनिटाइजर दिया जाएगा। सभी यात्री एंट्री और यात्रा के दौरान चेहरे पर मास्क पहने रहेंगे।
ट्रेन में चढ़ते और सफर करते वक्त सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। रेल मंत्रालय की तरफ से स्टाफ और पैसेंजर्स को सूचना, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन कैम्पेन के जरिए स्वास्थ्य एडवाइजरी/गाइडलाइंस की जानकारी दी जाएगी। वहीं गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद यात्रियों को गंतव्य राज्य या केन्द्र शासित प्रदेशों की तरफ से जारी हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
ये भी पढ़ें..यूपीः इस परिवार में 50 सदस्य रहते हैं साथ, ऐसे करते हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन