DM-SSP ने उड़ाई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
एटाः देश भर कोविड-19 का कहर लगातार जारी है जिसको लेकर देश भर में लॉकडाउन चल रहा है। वहीं लॉकडाउन में दूसरे राज्यों फंसे प्रवासी मजूदरों को यूपी की योगी सरकार ने श्रामिकों उनको घरों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ने वाले डीएम-एसएसपी ( DM-SSP ) ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उठाई।
ये भी पढ़ें..नोडल अधिकारी ने DM-SSP के साथ किया निरीक्षण
रविवार को एटा पहुंचेगें 1200 श्रमिक
दरअसल मामला यूपी के एटा जिले का जहां रविवार को 1200 श्रमिक गुजरात से ट्रेन द्वारा एटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उसी के चलते आज एटा ( DM- SSP ) डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सिंह एटा रेलवी स्टेशन का निरीक्षण करने पहुँचे जहां बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम व एसएसपी ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उठाई। तस्वीरों आप देख सकते है कि किस तरह डीएम-एसएसपी की मौजूदगी में एटा रेलवी स्टेशन पर लोगो की भारी भीड़ एकत्रित है।
इससे पहले नोडल अधिकारी राजेन्द्र सिंह एटा पहुँचकर डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सिंह के साथ जिला पंचायत में बनी सरकारी सामुदायिक रसोई पर निरीक्षण के लिए जा पहुँचे जहां बारीकी से निरीक्षण करते हुए,गैर जनपदों और अन्य राज्यों से आए प्रवासियों और जनपद में ठहरे हुए उनके रहने,खाने की व्यवस्था को देखते हुए उनसे अन्य समस्याओं के बारे में भी पूछताछ करते हुए उनके हाल चाल दिए थे।
जिले में 5 कोरोना मरीज..
गौरतबल है कि एटा जिलाधिकारी सुखलाल भारती जिले को कोराना मुक्त वनाने के लिए लगातार प्रयाशरत है और लगभग 1 सप्ताह से जिले की सारी जांचें नेगेटिव ही आई है जो एक जिले के लिए एक खुशी की बात है। फिलहाल जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज अब 09 में से 05 बचे हुए है उनकी भी दूसरी जाँच भेजी गई है यदि उनकी भी जांच नेगेटिव आई तो एटा जिला निशिचित ही कोरोना मुक्त जिला होकर ग्रीन जॉन में आ जायेगा। अब सवाल यह उठता है कि यदि अधिकारी ही लापरवाही करेंगे तो जिला कोरोना से जंग कैसे जीतेगा।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)