यहां के भिखारियों ने की ‘सिक्काबन्दी ‘, अब नहीं लेंगे एक रुपए के सिक्के
रामपुर–अगर आपकी जेब में एक रूपये का सिक्का है तो जान लीजिये की इस सिक्के को अब आपसे कोई भिखारी भी नहीं लेगा। उत्तर प्रदेश के रामपुर में भिखारियों ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘ नोटबंदी ‘ की तर्ज पर ‘सिक्काबन्दी’ कर दिया है।
यहां के भिखारियों ने एक रुपए के सिक्के को ना लेने का फैसला किया है। दरअसल, रामपुर के भिखारियों का कहना है कि एक रूपये के सिक्के का साइज काफी छोटा है और इसे दुकानदार कोई नहीं लेता। इससे तंग आकर भिखारियों के एक समूह ने ऐलान किया है कि वह भीख में एक रुपए का सिक्का नहीं लेंगे।
भिखारियों के इस समूह का कहना है कि -‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर किया था, अब हम एक रुपए के सिक्के को चलन से बाहर कर रहे हैं। एक रुपए के सिक्के का साइज 50 पैसे के सिक्के जैसा है और इसे रखना और संभालना मुश्किल है।’ भिखारियों ने आरोप लगाया कि दुकानदार और रिक्शा वाले भी सिक्के का आकार छोटा होने के कारण उनसे यह सिक्का नहीं लेते हैं। <>बता दें रामपुर जिले में 200 से ज्यादा भिखारी हैं ; जिनमे युवा , युवती , बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हैं।