क्रय केंद्रों में खरीद न होने से नाराज किसानों ने किया हाईवे जाम

0 32

महोबा — योगी सरकार ने जिलों में दलहन की खरीद के लिए क्रय केंद्र खोले जाने के आदेश के बाद भी जिला प्रशासन की लापरवाही किसानों के लिए नासूर बनी है।वहीं सरकारी मंडियों में भी खरीद न होने से नाराज़ किसानों ने आज सड़क पर उतर आये और झाँसी-मिर्ज़ापुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।

किसान उड़द दाल की खरीद किये जाने की मांग कर रहे थे। हाइवे जाम होने की सूचना पर तहसीलदार सहित कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसानों को आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया गया लेकिन अभी तक खरीद के लिए केंद्रों की व्यवस्था नही की गई है।

गौरतलब है कि बुंदेलखंड का किसान इस बार सूखे की मार झेल रहा है। लेकिन सरकार ने इस क्षेत्र को सूखा घोषित नहीं किया है।जबकि सूबे की योगी सरकार किसान हिमायती होने का ढिंढोरा पीट रही है।वहीं सरकारी मशीनरी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने में जुटी हुई है।

Related News
1 of 1,456

दरअसल सरकार ने दलहन की खरीद के लिए जिला प्रशासन को क्रय केंद्र खोले जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन 1 माह से अधिक का समय बीत जाने के बाबजूद भी अभी तक क्रय केंद्रों में दलहन की खरीद नही की जा रही है। ऐसे में किसान आढ़तियों ओर दलालों को औने-पौने दामों में फसल बेचने के लिए मजबूर हैं।इसी से नाराज आज एक सैकड़ो किसान ग्राम पचपहरा में बनी ग्रामीण अवस्थापना मंडी में उड़द की दाल बेचने गए थे लेकिन मंडी कर्मचारियों द्वारा खरीद न किये जाने से किसान आक्रोशित हो गए और नाराज़ किसानों ने झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।किसान मंडी के बाहर ही सड़क पर बैठ गए।

किसान इस बात से नाराज़ थे कि मंडी कर्मचारी उन्हें जबरन दलालों को फसल बेचने के लिए मजबूर कर रहे हैं। सरकार द्वारा उड़द का रेट 5500 रुपये कुंतल तय किया गया है लेकिन सरकारी केंद्रों में खरीद न होने से वो दलालों ओर आढ़तियों को कम दाम में फसल बेचने को मजबूर हैं। 

उधर सूचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और पुलिस की मदद से जाम खुलवा दिया। वहीं तहसीलदार और डीएम रामविशाल मिश्रा ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए जल्द ही क्रय केंद्र खोले जाने को कहा।फिलहाल भले ही जिम्मेदार अधिकारी एक दूसरे पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि सरकारी क्रय केंद्रों में दलहन की खरीद न होने से किसान पहले ही 60 फीसदी से अधिक फसल औने पौने दामों में बेच चुका है ।जिसका सीधा लाभ दलालों और आढ़तियों को मिलेगा।

रिपोेर्ट-तेजप्रताप सिंह,महोबा

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...