यूपी के इस जिले में सब्जी विक्रेता निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
हाथरस–यूपी के हाथरस जिले में फिर कोरोना बम फूटा। जिले में सब्जी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई ।
शहर में ही तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सब्जी विक्रेता को स्वास्थ विभाग ने 19 तारीख से क्वारेटाइन सेंटर पर आरपीएम डिग्री कॉलेज में पहले से क्वॉरेंटाइन कर रखा था। सब्जी विक्रेता आगरा के हॉट स्पॉट एरिया में रहकर हाथरस शहर के मोहल्ला लाला का नगला आया हुआ था जोकि यही का मूलतः निवासी है। सब्जी विक्रेता को प्रशासन ने संदिग्ध होने पर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजकर जांच लिए सैंपल लिया जिसमे जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मुरसान क्षेत्र में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया।
कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि सीएमओ हाथरस ब्रजेश राठौर ने की और जानकारी देते हुये बताया की सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव मिला है उसके परिवार के सभी सदस्यों को क्वारेटाइन सेंटर भेज दिया गया बाकि उसके संपर्क में आने वालों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है उस इलाके को सेनेटाइज किया गया है और पूरी तरह सील कर दिया गया।
(रिपोर्ट- सूरज मौर्या, हाथरस )