इस ऐतिहासिक मंदिर पर ‘तांत्रिकों की नजर’, शिवलिंग उखाड़कर खोद डाली फर्श..
फतेहपुर– जिले में स्थित ऐतिहासिक मंदिर पर एक बार फिर से तांत्रिकों की नजर टिकी हुई है। शनिवार रात किसी ने शिवलिंग को उखाड़ कर फर्श तक खोद डाली। रविवार सुबह जब सफाई के लिए ग्रामीण मंदिर में गए , तब लोगों को घटना की जानकारी मिली।
इसी मंदिर में एक साल पहले 13 अक्टूबर को शिवलिंग को स्थापित जगह से हटा दिया गया था। पिछले कई सालों से ये मंदिर तांत्रिकों के निशाने पर है। फतेहपुर जिले के खजुहा कस्बे के लखनाखेड़ा में एक प्राचीन शिवमंदिर है। इस मंदिर में शिवलिंग के साथ कई देवी देवताओं की भी प्रतिमाएं हैं। शिवरात्रि से पहले मंदिर की साफ-सफाई के लिए रविवार सुबह कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे तो शिवलिंग को अपनी जगह से उखड़ा पाया गया। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। गांव का यह मंदिर काफी पुराना है। चूंकि मूर्ति पत्थर की लगी हुई है तो ऐसे में मूर्ति चुराने का कोई मतलब नहीं हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि शिवलिंग के नीचे खजाना छिपा होने की शंका पर अराजकतत्वों ने फर्श की खोदाई की होगी।
फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली के खजुहा कस्बे से सटे लखनाखेड़ा गांव के मंदिर में शिवलिंग को तांत्रिकों द्वारा 13 अक्टूबर 2016 को भी भी जगह हटाया गया था। तब मंदिर में स्थापित शिवलिंग को खोदकर दूर रख दिया गया था। बताया जा रहा है कि तांत्रिकों द्वारा ऐसी खोदाई को अंजाम दिया जाता है।