महिला की रहस्यमय तरीके से गोली मारकर हत्या

0 20

मथुरा — कोतवाली वृंदावन की पुलिस चौकी अद्धा क्षेत्र स्थित गांव तेहरा में एक महिला की गोली मारकर हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। परिजन इसे जमीनी विवाद में की गई हत्या बता रहे हैं।

 

Related News
1 of 791

जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात्रि 2:30 बजे की बताई जा रही है।परिजनों के अनुसार रामू पुत्र महेश अपनी 30 वर्षीय पत्नी रीना के साथ कमरे में सो रहा था।तभी रात्रि में कमरे के बाहर चबूतरे पर रखे कूलर को हटाकर किसी ने खिड़की से रीना को गोली मार दी।लहूलुहान विवाहिता को परिजन उपचार के लिए नयति हॉस्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं विवाहिता की रहस्यमय मौत के मामले में पति रामू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।सीओ सदर राकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है तो वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए हैं। विवाहिता की मौत से गांव में सनसनी फैली हुई है।

वही घटना के बारे मे जानकारी देते हुये प्रभारी एसपी सिटी ब्रजेश  कुमार ने बताया है की तेहरा गाँव मे रात को सोते समय एक महिला को गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला हुआ है। जिसमे मृतक के पति द्वारा पड़ौस के ही दो लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है बाकी मामले की जाँच की जा रही है।

रिपोर्ट-सुरेश सैनी, मथुरा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...