यूपी के सेफ जोन जिले में मिला पहला करोना पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप

0 55

कानपुर देहात– प्रदेश में सेफ जोन कहे जाने वाले कानपुर देहात जिले में पहला करो ना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से हड़कंप और दहशत मच गई।

बुधवार की रात जैसे ही झारखंड निवासी 30 वर्षीय युवक की पुष्टि रिपोर्ट आई अधिकारियों व स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई। जानकारी अनुसार झारखंड प्रदेश के भदोई साहिबेगढ़ झारकरन का रहने वाला 30 वर्षीय विजय चार दिन पहले भोगनीपुर क्षेत्र से कोतवाली पुलिस ने पकड़ा था। उक्त युवक में कोरोना के लक्षण के देखकर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल अकबरपुर लाया गया था।

Related News
1 of 868

क्वारंटीन सेंटर में भर्ती युवक का सैंपल 27 अप्रैल को कानपुर भेजा गया था।कल शाम रिपोर्ट आने पर कोरोना की पुष्टि होने के बाद उक्त युवक को कानपुर नगर के सरसौल स्थित कोरोना अस्तपाल में रेफर किया जा रहा है। जिले में पहला कोरोना की पुष्टि के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई है।

(रिपोर्ट-संजय कुमार,कानपुर देहात)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...