पुलिस अधीक्षक की मानवीय पहल, ठंड से ठिठुरते असहायों को पुलिस बांट रही कंबल

0 41

बहराइच– किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को मौके पर पहुंच शांति व्यवस्था को बहाल करते हुये तो आपने कई बार देखा होगा ।

Related News
1 of 1,456

लेकिन प्रदेश के जनपद बहराइच में पुलिस अधीक्षक ने एक शानदार मानवीय पहल करते हुये जिले में पड़ रही भीषण ठंड में असहायों व गरीबो को ठंड से बचाने के लिये पुलिस अधिकारियों समेत सभी कर्मियों को निर्धन व कमजोर लोगो को गर्म कंबल देने की जिम्मेदारी देते हुये जनपद की समस्त पुलिस की गाड़ियों पर दस – दस कंबल रखवाये है । पुलिस कर्मियों ने इन गर्म कंबलों को असहाय व बुजुर्गों के देना शुरू कर दिया है ।

पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर तिवारी ने बताया कि तराई में स्थित जनपद बहराइच में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है । ऐसे में तमाम ऐसे लोग भी है; जिनके पास इस ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े भी नही है । इसे देखकर हमने पुलिस महकमे व जनसहयोग से इनको ठंड से बचाने के लिये कंबल की व्यबस्था करते हुये जिले की सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारी व डायल 100 की गाड़ियों में दस – दस कंबल रखवाये है। जिसके बाद जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों द्वारा इन्हें जरूरतमंदों को देने की शुरुआत भी हो चुकी है । इनके खत्म होने पर दोबारा फिर से बांटने के लिये भी पर्याप्त मात्रा में कंबलों की व्यवस्था की गयी है । जिससे कि इस भीषण ठंड में जो लोग निर्धन व असहाय है ; उन्हें राहत मिल सके ।

रिपोर्ट- अमरेन्द्र पाठक, बहराइच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...