DM बने धरती के भगवान, लॉकडाउन में पेश की मानवता की मिसाल…

0 198

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा) DM

एटा–एटा जनपद में लोगों के लिए DM धरती के भगवान बन गये। एटा डीएम सुखलाल भारती ने लॉक डाउन के दौरान एक मानवता भरी मिसाल पेश करते हुए दूसरे जनपद में रहने वाले एक 87 बर्ष के बुजुर्ग को एटा डीएम ने अपनी जेब से दवाये खरीद कर उसके घर होम डिलीवरी कराई गई है।

यह भी पढ़ें-Hotspot क्षेत्रों में चलाया गया सेनेटाइजे़शन अभियान, लखनऊ वासियों ने ऐसे किया सहयोग…

Related News
1 of 89

आपको बता दें कि कल DM के व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेज कर एयरफ़ोर्स में तैनात बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता के लिए दवा की मांग की थी, जिसको एटा डीएम ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल दूसरे जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा में अपने कर्मचारी को भेजकर होम डिलीवरी कराई गई है, जिसकी स्थानीय लोग जमकर DM के इस कार्य की प्रशंसा कर रहे है और लोग इस DM सुखलाल भारती को धरती का भगवान बताते नही थक रहे है।

जनपद एटा में डीएम सुखलाल भारती के व्हाट्सएप पर कल एक मैसेज आया, जिसमें एक 87 साल के बुजुर्ग के लिए दवा की मांग की गई थी। डीएम के मोबाइल नंबर पर मैसेज करने वाले व्यक्ति राज चौहान एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन के पद पर तैनात हैं, राज चौहान ने डीएम सुखलाल भारती को मैसेज कर बताया कि मेरे पिता जी 87 बर्ष के एक बुजुर्ग बियक्ति हैं, उनकी दवाइयां खत्म हो गई है। लॉक डाउन के चलते परिजन दवाएं खरीदने में असमर्थ है, वही डीएम ने मैसेज को पढ़ते ही तत्काल टीम को निर्देशित कर अपनी जेब से रुपये देकर मेडीकल से दवाएं मंगाई गई, और आज सुबह तक उनकी दवाइयां उनके घर जिला कासगंज के गंजडुंडवारा पहुंचा दिया गया है, जबकि वो गाँव जनपद कासगंज में आता है पर मानवता को देखते हुए डीएम सुखलाल भारती के अपने जनपद से अलग दूसरा जनपद होने के बावजूद भी दवा पहुंचाने के इस नेक और सेवाभाव कार्य को लेकर एटा डीएम सुखलाल भारती की इलाके में जमकर प्रशंसा हो रही है। वही 87 बर्षीय बुजुर्ग ने एटा डीएम सुखलाल भारती को दिल से धन्यवाद दिया और वही स्थानीय लॉग उनकी तारीफ करते हुए उन्हें धरती के भगवान कहते दिख रहे है।

वही एटा डीएम सुखलाल भारती की अच्छी छवि और मानवता भरे ऐसे काम करने के चलते लोग उन्हें धरती के भगवान बताते दिख रहे है,वही लोगों की मानें तो इस डीएम के जन हितैषी कार्यों के चलते लोग जनसेवक और न्याय देने वाले भगवान का रूप बताते नही थक रहे है। जनपद के लोग तो उन्हें धरती के भगवान कहने से भी नही चूक रहे है। वही वैशविक बीमारी कोरोना से त्रस्त प्रदेश के अन्य जिलाधिकारीयों को एटा डीएम सुखलाल भारती से सीख लेनी चाहिए,वही जिले का कोई भी बियक्ति उनसे अपनी समस्या को लेकर 24 घण्टे में कभी भी आसानी से मिल सकता है जिसकी जनपद में उनके सादगी भरे ब्यवहार की लोग तारीफ करते देखे जाते है। वही मामले में एटा डीएम सुखलाल भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अन्य जरूरतमन्द लोगों द्वारा भी अपने जरूरत की चीज़ों मंगाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जारी किए गए नंबरों पर मैसेज आ रहे हैं, जिनको मेरे आदेश द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए उन्हें होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...