विधायक की इस पहल से अब जनता बगैर पेन-कागज के दर्ज करा सकेगी शिकायत
मिर्जापुर — जनता को अपनी अपनी शिकायत शासन तक पहुंचाने के लिए ना किसी पेन की जरूरत है ना कागज़ की जरूरत है तो बस एक क्लिक की । जी हां हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर से भाजपा के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा की अनोखी पहल की , जिन्होंने देश में पहली बार विधायक का पोर्टल लांच किया है ।
जनता रत्नाकर मिश्रा डॉट कॉम खोलकर ना सिर्फ अपनी शिकायत दर्ज करा.सकता है, बल्कि उस पर क्या कार्रवाई हो रही है यह भी आम जनता आसानी से देख सकती है । पोर्टल लांचिंग के मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि विधायक जी द्वारा देश में पहली बार यह अनोखी पहल की जा रही है ।
जिसमें शिकायतकर्ता सिधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है । जिसे विधायक द्वारा संबंधित विभाग को भेज दिया जाएगा और उस पर विभाग अपनी कार्रवाई करेगा। इससे हम लोगों का कार्य तो बढ़ेगा परंतु जो शासन की मंशा है की जनता की समस्याओं का तुरंत निस्तारण हो उसमें काफी हद तक सहायता मिलेगी …
नगर विधायक ने कहा कि कभी भारत विश्व गुरु हुआ करता था । आज हमारे देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना है कि भारत डिजिटल इंडिया में नंबर 1 बने उसी की दिशा में उठाया गया यह एक कदम है । जिसमें शिकायतकर्ता को बगैर किसी पेन कागज के शिकायत दर्ज कराने की.सुविधा है । चाहे ज्यादा हो गर्मी हो या बरसात हो उसे कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है पोर्टल खोलें और अपनी शिकायत दर्ज करा कर उसका निस्तारण पा सकता है.
विधायक जी के देश में पहली बार इस अनोखी पहल का स्वागत करने योग्य है परंतु हमें यह भी समझना चाहिए कि आज भी कितने लोग जो कि अपना प्रार्थना पत्र भी ठीक से नहीं लिख पाते उसके लिए वकील का सहारा लेते हैं ,वह इस पोर्टल का लाभ कैसे उठा पाएंगे ?
रिपोर्ट-राजन गुप्ता,मिर्जापुर