रमजान पर मुस्लिमों को सीएम योगी का तोहफा
लॉकडाउन के दौरान रोजेदारों को कोई समस्या न हो इसके लिए शासन ने विशेष सुविधा मुहैया कराया है..
रमजान (Ramazan) का पाक महीने की शुरुआत कल से हो रही है। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के रोजेदारों को कोई समस्या न हो इसके लिए शासन ने विशेष सुविधा मुहैया कराया है। इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। रोजेदारों को फल और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने डोर टू डोर आपूर्ति का निर्णय लिया है। इसके लिए डिलेवरी वाहन को एसडीएम टाण्डा ने आज रवाना किया।
ये भी पढ़ें..Lockdown: ‘हेलो डॉक्टर’ के प्रयोग से घर बैठे लोग ऐसे ले रहे हैं चिकित्सीय सलाह
दरअसल रमजान (Ramazan) के पवित्र माह में रोजेदारों द्वारा रोजा रखा जाता है। दिन भर रोजा रहने के बाद शाम को लोग रोजा खोलते हैं। ऐसे में लॉक डाउन के कारण इन रोजेदारों को कोई समस्या न हो इसके लिए अम्बेडकरनगर प्रशासन इनका विशेष ध्यान रखने की तैयारी कर रहा है।
लॉकडाउन के चलते फल और अन्य जरूरी सामानों की उपलब्धता में कोई दिक्कत न हो इस लिए पूरे जिले में डोर टू डोर डिलेवरी वाहन चलाने का निर्णय लिया गया और आज एसडीएम ने कुछ वाहनों को रवाना किया। ये वाहन जरूरी सामान लेकर घर-घर जाएंगे जिससे लोगों की जरूरत पूरी हो सके और लॉक डाउन का पूर्णतया पालन भी कराया जा सके।
ये भी पढ़ें..Lockdown खुलने के बाद एक सप्ताह तक बिकेगी सस्ती शराब
(रिपोर्ट- कार्तितेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)