Lockdown:15 दिन में EPFO ने बांटे 946 करोड़ रुपये, आप भी उठाएं फायदा

0 54

लखनऊ–Lockdown में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 15 दिन में करीब 3.31 लाख क्लेम को निबटाते हुए सब्सक्राइबर को 946.49 करोड़ रुपये वापस किए हैं, जो उनके अपने प्रोविडेंट फंड में जमा था.

यह भी पढ़ें-स्वच्छता कर्मियों की आरती उतार बोलीं महापौर ,-‘सफाईकर्मी नहीं आप तो दूत है’

श्रम मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. कोरोना संकट के दौर में Lockdown में लोगों को किसी तरह की आर्थिक समस्या न आए इसके लिए EPFO ने पीएफ एकाउंट से एडवांस पैसा निकालने की सुविधा प्रदान की है.

कोरोना Lockdown के बीच ईपीएफओ ने दिखाई स​​क्रियता-

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने लॉकडाउन के बीच काफी सक्रियता दिखाए हुए अपने सब्सक्राइबर में पिछले 15 दिन में करीब 946 करोड़ रुपये वितरित किए हैं. असल में ईपीएफओ ने खास प्रावधान करते हुए लॉकडाउन Lockdown के बीच लोगों को अपने पीएफ से एडवांस निकासी की इजाजत दी है.

Related News
1 of 1,031

कोरोना संकट के दौर में लोगों को किसी तरह की आर्थिक समस्या न आए, इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ एकाउंट से एडवांस पैसा निकालने की सुविधा प्रदान की है. इस निकाले गए रकम पर टैक्स भी नहीं कटता है.

15 दिन में निपटाए 3.31 लाख क्लेम-

ईपीएफओ ने 15 दिन में करीब 3.31 लाख क्लेम को निबटाते हुए सब्सक्राइबर को 946.49 करोड़ रुपये वापस किए हैं, जो उनके अपने प्रोविडेंट फंड में जमा था. श्रम मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है.

यही नहीं, इसके अलावा उन पीएफ ट्रस्ट के द्वारा भी 284 करोड़ रुपये का पीएफ वितरण किया गया है जिनको ईपीएफओ से इतर संचालित होने की छूट होती है. यह ईपीएफ स्कीम के तहत संचालित होते हैं.

श्रम मंत्रालय ने कहा, ‘इस संकट के दौरान ईपीएफओ अपने सदस्यों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है. ईपीएफओ के सभी दफ्तरों से इस कठिन हालात के बीच भी काम करते हुए जरूरी सेवाएं मुहैया करा रहे हैं.’

मंत्रालय ने कहा कि यह निकासी पूरी तरह से ऑनलाइन हो रही है और इससे जरूरतमंद सब्सक्राइबर को लॉकडाउन के बीच काफी राहत मिल रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...