Corona: एटा में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कम्प
एटा–एटा जनपद में 3 कोरोना (corona) पोजीटिव मरीज मिलने से जनपद में हड़कम्प मच गया है जिसमे 1 महिला व 2 पुरूष कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले के वरिष्ट अधिकारी और जनप्रतिनिधियों में तनाव ब्याप्त हो गया है।
यह भी पढ़ें-जंगल से भटक कर गांव पहुंचे दो हिरण, कुत्तों के झुंड ने कर दी ऐसी हालत कि….
जिले के आम लोग भी(corona) इस कोरोना बीमारी से परेशान दिख रहे है वही आम लोगों का कहना है कि अब सभी लोगों को जिले में अलर्ट हो जाना चाहिए। रविवार की देर शाम को जैसे ही यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली कि तीन लोग एटा में कोराना (corona) पॉजिटिव मिले हैं, तो जनपद में हड़कंप मच गया, जिसमे दो कोरोना पॉजिटिव मरीज बिक्रम और नीरज पाल एक ही परिवार के सगे चाचा भतीजे है और ये जलेसर तहसील के गनेशपुर गाँव के रहने वाले है। वही एक महिला लक्ष्मी देवी सदर तहसील के थाना मारहरा की ओँरनी गाँव की रहने वाली है। तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज सीएचएस अस्पताल मारहरा रोड़ पर कोरोंटाइन किया गया है।
ये तीनों कोरोना (corona) पॉजिटिव मरीजों का लिंक पारस हॉस्पिटल आगरा से निकला है। वही एटा जिलाधिकारी सुखलाल भारती बता रहे है कि ये महिला उसी पारस हॉस्पिटल आगरा में अपने बीमार रिश्तेदार को देखने गई थी। वही अगर सूत्रों की माने तो यह महिला उसी अस्पताल में काम करती थी।
कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद एटा जिला प्रशाशन ने तत्काल मीटिंग बुलाकर एक बड़ा फैशला लिया है, कि पॉजिटिव मरीजों के घरों के चारों ओर 3 किलोमीटर तक सील करते हुए हॉटस्पॉट किया जाएगा। अभी भी इसी गांव के आधा दर्जन से ज्यादा लोग कोरोंटाइन हैं।
हालांकि जिला प्रशासन पूरी तरीके से चाक-चौबंद व्यवस्था में जुट गया है, तो वही सूचना के बाद प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों में भी हड़कंप मचा हुआ है और जनपद वासियों में कोरोना को लेकर भय व्याप्त है, पूरे मामले में जिलाधिकारी सुखलाल भारती का कहना है कि तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें एक महिला व दो पुरुष है और इनका लिंक आगरा पारस हॉस्पिटल आगरा से जुड़ा हुआ है।
।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)