लटक गया तीन तलाक बिल, राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

0 22

नई दिल्ली–राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर गुरुवार को सरकार और विपक्ष के बीच हुई तीखी बहस के बाद सरकार के पास इस बिल को पास कराने का आज आखिरी मौका था ; लेकिन आज भी यह विधेयक हंगामे की भेंट चढ़ गया। 

 

Related News
1 of 1,065

संसद का शीतकालीन सत्र आज खत्म हो गया और इसी के साथ बजट सत्र तक तीन तलाक बिल भी अटक गया। राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर सहमति नहीं बन पाई। तीन तलाक बिल को लेकर शुक्रवार को भी राज्यसभा में हंगामा हुआ। कांग्रेस का कहना है कि वो महिला सशक्तिकरण के लिए इस बिल के पक्ष में है, लेकिन सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए उसने कहा कि इस बिल को संशोधन के लिए सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाना चाहिए। राज्यसभा में एनडीए के पास संख्या बल कम होने के चलते इस बिल के इसी सत्र में पास होने के आसार कम ही थे।

राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास कराने के लिए सरकार के पास आज आखिरी मौका

इससे पहले गुरुवार को तीन तलाक से जुड़े बिल ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017’ को सेलेक्ट कमेटी में भेजे जाने पर चर्चा हुई थी।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...