फिर विवादों में फंसी एक्ट्रेस राखी सावंत,हनीप्रीत की मां ने भेजा नोटिस
मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत का विवादों से पुराना नाता है।वह अपनी हरकतो व विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहती है।इसी क्रम में राखी सावंत एक और विवाद में फंसती नजर आ रही।
दरअसल राखी ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत पर गंभीर आरोप लगाया था। अब इस बात को लेकर हनीप्रीत की मां ने मानहानि का नोटिस भेजा है।बता दें कि हनीप्रीत की मां आशा तनेजा के वकील मोमिन मलिक ने राखी को पांच करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। जिसका जवाब देने के लिए राखी को 30 दिन का वक्त दिया गया है। अगर राखी इसका जवाब नहीं देती हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
गौरतलब है कि राखी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि साढ़े तीन चार साल से उनकी राम रहीम और हनीप्रीत से जान पहचान थी। राम रहीम ने उन्हें पॉलिटिक्स ज्वाइन करने की सलाह भी दी थी।राखी ने यह भी बताया था कि राम रहीम उन्हें सिरसा लेकर गए, जहां वह डेरा के अंदर बने गुफा में लेकर गए थे।
बाबा ने अपने जन्मदिन पर उन्हें डेरा बुलाया था। वहां बाबा से मेरी नजदीकी देख कर हनीप्रीत डर गई थी, उसे लगा कहीं मैं उसकी सौतन न बन जाऊं। राखी का कहना था कि उन्हें नहीं पता था कि बाबा रेप करते हैं। आपको बता दें कि राखी सावंत हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम पर फिल्म बना रही है। फिल्म में हनीप्रीत का किरदार राखी सावंत और राम रहीम का रोल संजय नेगी निभा रहे हैं।