DM ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

0 22

लखनऊ–कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सील किये हुएं हॉटस्पॉट क्षेत्रों मे करायी गयी व्यस्थाओ कर हकीकत जानने के लिए आज स्वंम जिलाधिकारी (DM ) द्वारा थाना कैसरबाग स्थित हॉटस्पॉट नजरबाग, तथा फूलबाग और थाना चौक स्थित हाता संगी बेग का निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें-China से पलायन करने वाली इंडस्ट्रीज को यूपी की ओर आकर्षित करने के लिए हुई बैठक

इस दौरान नगर आयुक्त श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति श्री आर0डी0 पाण्डेय भी उपस्थित रहे। मौके पर फल और सब्जियो की डिलीवरी घर-घर जाकर होती पाई गयी।

जिलाधिकारी (DM ) ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए तय किये गये प्रोटोकॉल के अनुसार सैनीटाइजेशन और मोपिंग के बारे में पूछा इस पर नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि नजर बाग व फूलबाग के क्षेत्र में कुल 800 मकानों को एवं हाता संगी बेग के क्षेत्र के 564 मकानों को नगर निगम द्वारा सैनीटाइज किया जा चुका है। उन्होने बताया कि जिन मकानो, भवनो आदि को सैनीटाइज किया गया है उन सब पर कोडिंग अंकित की जा चुकी है। ताकि पहचान की जा सके।

Related News
1 of 1,031

इस पर जिलाधिकारी (DM ) ने निर्देश देते हुए कहा कि सील किये गये क्षेत्र की गलियो, सभी सार्वजनिक स्थलों और ऐसी जगहों जहॉ पूर्व में लेगों का आवागमन रहा होको विशेष तौर पर सैनीटाइज कर दिया जाए ताकि संक्रमण की भावना को समाप्त किया जा सके।

जिलाधिकारी (DM) ने कहा कि  सभी हॉटस्पॉट के एक किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र को सैनीटाइज करना सुनिश्चित किया जाए। यहॉ पर जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यस्थाओंके बारे मे भी पूछा। क्षेत्रवासियो द्वारा की गयी व्यवस्थओ की सराहना की । जिलाधिकारी ने  आश्वस्त किया की उनके द्वारा कोरोना संक्रमण से लड़ने में पूरा सहयोग दिया जायेगा और लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करा जायेगा। उन्होने लोगो से भी अपील करते हुए कहा सभी लोग घरो मे रहे बिल्कुल भी बाहर न रहे लोगो को आवश्यक वस्तुएं, राशन, दावाईयां सब्जी आदि आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करायी जा रही है।

स्थानीय लोगो ने बताया कि प्रातः 6 बजे से दूध की आपूर्ति शुरु हो जाती है और प्रातः 8 से 12 बजे तक सब्जी, फल आदि की आपूर्ति आवश्यकता अनुसार हॉटस्पॉट क्षेत्र की हर गली तक वाहन के माध्यम से प्रशासन द्वारा वाहन के माध्यम से करायी जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि हर क्षेत्र के लिए चौपइया वाहन लगाये गये है जिनके माध्यम से सुबह दूध, सब्जी व फल की आपूर्ति एवं शाम 4 से 7 बजे  तक राशन आटा, दाल व चावल आदि की आपूर्ति करायी जाती है। उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त कोई असुविधा हो तो आपदा राहत कंट्रोल रुम नम्बर 2610144, 2622627, 2629219 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...