राजधानी पहुंची जातीय हिंसा की आग,डिप्टी सीएम के घर के बाहर लाठीचार्ज

0 18

लखनऊ– महाराष्ट्र में दलितों पर हुए हमले के खिलाफ छिड़ी जंग की आग अब राजधानी भी पहुंच चुकी है। यहां भारतीय दलित मुस्लिम एकता महासभा के कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के घर के सामने पुतला फूंकने की कोशिश की। ये सभी लोग RSS और बीजेपी के नेताओं का पुतला फूंकने की कोशिश कर रहे थे ।

Related News
1 of 1,456

मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां बरसाईं। वहीं एक वर्कर को अरेस्ट भी कर लिया। बता दे 1 जनवरी को रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने जंग की 200वीं बरसी पर खास कार्यक्रम कराया था। इसमें महाराष्ट्र के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट, बीजेपी सांसद अमर साबले, डिप्टी मेयर सिद्धार्थ डेंडे और अन्य नेता शामिल हुए। इस मौके पर देशभर से करीब 2 लाख दलित यहां इकट्ठा हुए थे। मराठा कम्युनिटी इस प्रोग्राम का विरोध कर रही थी। 1 जनवरी को हुए कार्यक्रम के दौरान जब दलितों का एक समूह भीमा-कोरेगांव लड़ाई की 200वीं सालगिरह के कार्यक्रम में जा रहा था। इस बीच वढू बुद्रुक इलाके में छत्रपति शंभाजी महाराज के दर्शन करने जा रहा दूसरा गुट रास्ते में आ गया। यहां कहासुनी से बढ़कर बात हिंसा में बदल गई। इस हिंसा में एक युवक की मौत हो गई। 50 गाड़ियों में आग लगा दी गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...