भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 38 की मौत,1076 नए मरीज
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितो की संख्या 11 हजार के पार हो चुकी है जबकि सर्वाधिक मौते महाराष्ट्र में हुई..
किलर कोरोना (Corona virus) प्रकोप भारत में लगातार तेजी से बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 1076 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 11 हजार के पार पहुंची गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 38 लोगों की मौत हो गई है, जिससे कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 377 पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें..कोरोना से जंग: योद्धाओं के लिए मास्क बनाने में जुटीं ये IAS अधिकारी
सर्वाधिक मौते महाराष्ट्र में
दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस (Corona virus) के कुल 11439 मामलों में से 9756 एक्टिव केस हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 1305 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 178 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 3124 हो गई है।
दिल्ली में 30 लोगों की मौत
वही राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona virus) का मामला 1600 पार कर गया है। यहां अब तक 1621 मामलों में 1561 एक्टिव केस हैं। जबकि 30 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 30 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के 715 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 50 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 831 हो गई है, जिनमें से 50 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 51 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि राजस्थान अबतक 1119 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 3 लोगों की मौत हुई जबकि147 लोग ठीक हो चुके हैं। गुजरात में 737 केस सामने आए हैं। यह अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 59 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें..कोरोना मरीज़ के संपर्क में आए दो दरोगा सहित पांच को किया क्वॉरेंटाइन